Pakistan: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी, खाली हाथ लौटी थी गिरफ्तार करने गई पुलिस
Pakistan News पाकिस्तान सरकार ने फैसला किया है कि वह इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और अन्य पीटीआई नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की ओर से निकाले गए मार्च को लेकर सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है। पढ़ें क्या है पूरा मामला।
HighLights
- अली अमीन गंडापुर और अन्य पीटीआई नेताओं के खिलाफ भी होगा मुकदमा।
- इमरान खान के खिलाफ सख्ती बरतने को तैयार शहबाज सरकार।
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की ओर से निकाले गए मार्च को लेकर सख्ती बरतने की तैयारी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया।
सरकार इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और अन्य पीटीआई नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। ये मामले सुरक्षाकर्मियों की हत्या और पीटीआई के मार्च के दौरान इस्लामाबाद में हिंसक झड़प को लेकर है।
टास्क फोर्स का गठन
इसके साथ ही आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का भी गठन किया है। यह उन लोगों की पहचान करेगी जो हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। भविष्य में देश में अराजकता और हिंसा फैलाने के प्रयासों को रोकने के लिए एक संघीय दंगा-नियंत्रण बल स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है। वहीं, इमरान खान की पार्टी के समर्थक वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जमा हुए और इस्लामाबाद में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस खाली हाथ लौटी
इससे पहले, भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को पकड़ने उनके आवास पर पहुंची टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था, क्योंकि वह वहां मौजूद नहीं थीं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की टीम 23 नवंबर को पुलिस के साथ 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में बीबी को गिरफ्तार करने पेशावर गई थी।
यह कदम जवाबदेही अदालत द्वारा 22 नवंबर के फैसले में बीबी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के बाद उठाया गया था, क्योंकि वह लगातार आठ सुनवाई में अनुपस्थित रही थीं। न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने अदालत में पेशी से छूट की उनकी याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद एनएबी ने रावलपिंडी टीम को बीबी को गिरफ्तार करने के लिए कहा था।
पेशावर में रह रही हैं बीबी
बीबी वर्तमान में खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर में रह रही हैं, जहां उनकी पार्टी पीटीआई सत्ता में है। उनके आवास पर पहुंचे अधिकारियों की ओर से जब गिरफ्तारी वारंट दिखाया गया तो उन्हें जानकारी दी गई कि वह आवास पर मौजूद नहीं हैं।
इस बीच, हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आतंकवाद मामले में हिरासत में लिए गए वरिष्ठ पत्रकार मतिउल्लाह जान की दो दिन की रिमांड को निलंबित करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है। इस्लामाबाद में गिरफ्तार किए जाने के बाद गुरुवार को उनपर मामला दर्ज किया गया था और रावलपिंडी आतंकवाद विरोधी अदालत ने दो दिन की रिमांड दी थी।