महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने पूछा, ‘देश में 75 साल तक दो संविधान चले, कांग्रेस को 370 से इतना प्यार क्यों है’

Maharashtra Election प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से कांग्रेस पर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है वह कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब के संविधान के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपना अलग संविधान चलाना चाहती है।

HIGHLIGHTS

  1. पीएम ने कहा- कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं कि देश में एक OBC प्रधानमंत्री है।
  2. कहा- जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार, वह शाही परिवार के लिए एटीएम बन जाता है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार लिए शनिवार को नांदेड़ पहुंचे। यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने गांधी परिवार को निशाने में लेते हुए कहा कि जहां कांग्रेस सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का ATM बन जाता है।

उन्होंने कहा, ‘आज पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और महायुति के समर्थन में एक लहर चल रही है। आज हर किसी की जुबान पर एक ही नारा है – भाजपा- महायुती आहे, तर गती आहे। महाराष्ट्राची प्रगती आहे। आज देश विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है और देश की जनता जानती है कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दल ही गंभीरता से काम कर रहे हैं। इसलिए भाजपा और NDA सरकारों को देश के लोग बार-बार चुन रहे हैं।’

डबल ड्यूटी कर रहा हूं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘देश ने लगातार तीसरी बार NDA को सेवा का मौका दिया है, लेकिन इस बार उसमें नांदेड़ का फूल नहीं था। इस बार नांदेड़ का फूल दिल्ली पहुंचेगा न? आज मैं डबल ड्यूटी कर रहा हूं, एक तो मैं मोदी के लिए भी मदद मांग रहा हूं और दूसरा महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी आपसे आशीर्वाद मांग रहा हूं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button