ई-रिक्शा पर लगा ये देसी जुगाड़ देगा गर्मी से राहत, लोगों ने कहा- ‘वाह क्या बात है’

गर्मियों शुरू होते ही जीव-जंतु क्या इंसान तक हर किसी का हाल बेहाल हो जाता है. जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे सूरज की गरमाहट बढ़ती जा रही है, जिससे निपटने के लिए लोग अजीबोगरीब देसी जुगाड़ लगा ही लेते हैं. इन दिनों गर्मी से बचने के लिए जिस जुगाड़ की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है एक रिक्शा चालक की, जिसने अपने ई-रिक्शे पर ही ‘जंगल’ उगा लिया है. सोशल मीडिया ई-रिक्शा चालक की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ई-रिक्शा ड्राइवर ने गर्मी से राहत पाने के लिए एक अनोखा देसी जुगाड़ खोज निकाला है. आप भी देखिए यह देसी जुगाड़.

हाल ही में ग्रीन बेल्ट और रोड इंस्टिट्यूट के प्रेसिडेंट एरिक सॉल्हीम (Erik Solheim) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो अपलोड की है. इस तस्वीर में ड्राइवर ई-रिक्शे में बैठकर पोज देता नजर आ रहा है. घास की हरी-भरी परतों से ढका यह रिक्शा चारों ओर से कई छोटे गमले और पौधे से घिरा हुआ है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘इस आदमी ने गर्मी में भी ठंडा रहने के लिए अपने रिक्शा पर घास उगाई. वास्तव में बहुत अच्छा है!’

इंटरनेट पर लोगों को ई-रिक्शा चालक की यह जुगाड़ काफी पसंद आ रही है. इस ट्रिक को यूजर्स देसी जुगाड़ का नाम दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीय सबसे इनोवेटिव लोगों में से एक हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि हमारी प्रतिभाओं को अक्सर पहचाना नहीं जाता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमें इसी तरह से और रिक्शों की जरूरत है. सड़कों, गलियों और यहां तक कि कॉलोनियों में भी कुछ ऐसे ही नजारें दिखने चाहिए. गर्मियों में 50 डिग्री तापमान अब न्यू नॉर्मल है. इसे रोकने के लिए हमें इस तरह के और कदम उठाने की जरूरत है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button