PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने मां को उतार दिया मौत के घाट
राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी में सैन्य अफसर के बेटे (16) ने शनिवार रात गोली मारकर मां की हत्या कर दी. मर्डर के दो दिन तक बेटा और बेटी ने किसी को भी घटना की भनक नहीं लगने दी. शव से दुर्गंध उठने पर बेटे ने ही सोमवार देर रात पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया. पुलिस की पूछताछ में बच्चों ने बताया कि पबजी गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने ही मां की हत्या कर दी थी.
पूर्वी लखनऊ एडीसीपी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां को पबजी गेम (PUBG) खेलने से रोकने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह पबजी गेम खेलने का आदी था और उसकी मां उसे गेम खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया. आरोपी बेटे ने खुलासा करने पर बहन को भी मार डालने की धमकी दी.
दरअसल, यमुनापुरम कॉलोनी की रहने वाली एक सैन्य अफसर की पत्नी अक्सर अपने 16 साल के बेटे को गेम खेलने से रोका करती थी. बेटा हर वक्त पबजी गेम खेलता था. हत्या वाले दिन महिला ने घर से 10000 रुपए गायब होने पर बेटे को पीटा भी था. इस घटना से नाराज होकर बेटे ने मां को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का मन बना लिया. रात में महिला जब सो रही थी, तो उसने पिता की पिस्टल से मां की गोली मारकर हत्या कर दी.
आरोपी बेटे के पिता सेना में हैं, जोकि इस समय पूर्वी भारत में तैनात हैं. पुलिस के मुताबिक, कई दिन तक लाश छिपाने के बाद जब शव से दुर्गंध आने लगी तो आरोपी ने पिता को फोन कर झूठी कहानी सुनाते हुए कहा कि, बिजली का काम करने आने वाले एक शख्स और उसकी मां का अवैध संबंध हो गया था और उस शख्स ने घर आकर मां की हत्या कर दी. घटना की जानकारी लगते ही आरोपी के पिता ने पुलिस को पूरी घटना बताई. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो नाबालिग ने सब सच बता दिया. फिलहाल, पुलिस मामले में आग की जांच कर रही है.