Mathura Janmabhoomi Case: मथुरा जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज अहम सुनवाई, हिंदू पक्ष ने की है यह मांग"/> Mathura Janmabhoomi Case: मथुरा जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज अहम सुनवाई, हिंदू पक्ष ने की है यह मांग"/>

Mathura Janmabhoomi Case: मथुरा जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज अहम सुनवाई, हिंदू पक्ष ने की है यह मांग

एजेंसी, प्रयागराज। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। यह सुनवाई हिंदू पक्ष की याचिका पर होगी, जिसमें मांग की गई है कि यहां भी कोर्ट कमिश्नर और ASI सर्वे करवाया जाए। मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया है।

हालांकि, करीब एक महीने पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट यह मांग ठुकरा चुका है। : तब सुप्रीम कोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का निर्देश देने से इनकार कर दिया था। हिंदू पक्ष की दलील थी कि इससे यह निर्धारित किया जा सकेगा कि क्या यह मस्जिद पहले से मौजूद हिंदू मंदिर पर बनाया गई थी। शीर्ष अदालत ने तब कहा था कि इस मामले में पहले हाई कोर्ट का रुख जानना जरूरी है।
 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button