गर्मियों में घूमने के लिए दिल्ली से लगभग 384 किमी दूर है खूबसूरत घुमारवीं हिल स्टेशन

मन की शांति के लिए प्रकृति के बीच अपनों के साथ भला कौन नहीं घूमना चाहेगा। खासकर गर्मियों के दिनों में हरियाली और ठंडी हवा के बीच दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। प्रकृति, मन को सकारात्मक वाइब्स प्रदान करती है। इसलिए हर साल गर्मियों के मौसम में दिल्ली या उसके आसपास रहने वाले लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं।

हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई गंतव्य स्थल है जो दिल्ली के बेहद करीब भी है और प्रकृति से भरपूर भी है। इन्हीं स्थलों में से एक है ‘घुमारवीं’। शांति और सुगम्य का गठजोड़ के लिए यह स्थल बेहद ही प्रसिद्ध है। अगर आप इस स्थल के बारे में नहीं जानते हैं तो फिर आने वाले दिनों में यहां आपको ज़रूर घूमने जाना चाहिए। दिल्ली से लगभग 384 किलोमीटर दूर यह स्थल हिल स्टेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है। आइए यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में जानते हैं।

बंदला हिल टॉप

best places to visit in ghumarwin himachal pradesh inside

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घुमारवीं बिलासपुर जिला का एक प्रमुख शहर है। बंदला हिल टॉप बिलासपुर जिला के अंदर है। घुमारवीं में घूमने के लिए अगर कोई जगह सबसे अधिक फेमस है तो उसका नाम बंदला हिल टॉप। कहा जाता है कि इस टॉप से पूरे शहर को देखा जा सकता है। टॉप के चारों तरह मौजूद हरियाली किसी जन्नत से कम नहीं। यह स्थान सेल्फी पॉइंट के नाम से भी फेमस है। ऐसे में घुमारवीं में सबसे पहले बंदला हिल टॉप के लिए जा सकते हैं।

भाखड़ा बांध

best places to visit in ghumarwin himachal pradesh inside

घुमारवीं में बंदला हिल टॉप घूमने के बाद आप भाखड़ा बांध घूमने के लिए जा सकते हैं। पिकनिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध इस जगह हर दिन हजारों लोग मस्ती और धमाल करने के लिए पहुंचते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सतलुज नदी पर बना ये बांध देश का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है। (नालागढ़ हिल स्टेशन) इसकी ऊंचाई लगभग 740 फीट है। हालांकि, बरसात में मौसम इस जगह की रंगत चरम पर होती है लेकिन बारिश के मौसम में यहां घूमना खतरों से खाली नहीं।

गोबिंद सागर व्यू पॉइंट

best places to visit in ghumarwin himachal pradesh inside

घुमारवीं में मौजूद गोबिंद सागर व्यू पॉइंट प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां सबसे अधिक सैलानी सुबह के समय या फिर शाम के समय प्राकृतिक नजारों का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकले हैं तो फिर आपको पार्टनर के साथ पैदल यात्रा पर ज़रूर निकलना चाहिए। यह जगह कई प्रकार की पक्षियों के भी फेमस है। यहां आप ठंडे पानी में पैर डालकर कुछ देर मस्ती भी कर सकते हैं।

नैना देवी टेम्पल

places to visit in ghumarwin himachal pradesh inside

बंदला हिल टॉप, भाखड़ा बांध और गोबिंद सागर व्यू पॉइंट घूमने के बाद अलग आप घुमारवीं में किसी धार्मिक स्थल घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो फिर आपको नैना देवी टेम्पल ज़रूर जाना चाहिए। यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए बेहद ही खास है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर रक्षा करता है और बुरी आत्मा से दूर रखता है। समुद्र तल से लगभग 1219 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है।

घुमारवीं कैसे पहुंचे?

places to visit in ghumarwin hp inside

घुमारवीं घूमने के लिए जाना बेहद ही आसान है। दिल्ली या चड़ीगढ़ से आप बस लेकर सीधा घुमारवीं पहुंच सकते हैं। वीकेंड में अपनी कार से भी घूमने के लिए यहां पहुंच सकते हैं। (ऊना हिल स्टेशन) घुमारवीं के सबसे पास में आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन है। आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन घुमारवीं शहर लगभग 32 किमी दूर है। यहां पहुंचकर आप टैक्सी या कैब लेकर घुमारवीं के लिए पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button