लाइफ चेंजिंग हैं साल 2024 के ये बेस्ट इनोवेशन, हेल्थ और रोबोटिक्स के सेक्टर में कर सकते हैं मदद
टेक्नोलॉजी के जरिए इंसानी जीवन को न केवल पहले से ज्यादा आरामदायक और मनोरंजक बनाया गया है। बल्कि कई ऐसे इनोवेशन हुए हैं जो मानव कल्याण के काम भी आते हैं। टाइम मैगजीन ने साल 2024 के बेस्ट इनोवेशन की लिस्ट जारी की है। हम यहां आपको 4 ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्वास्थ्य और रोबोटिक्स जैसे सेक्टर्स में काफी मदद कर सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का आसान बनाती है और मनोरंजन के लिए भी कई साधन उपलब्ध कराती है। लेकिन, मानव कल्याण के लिए भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता रहा है। ये टेक्नोलॉजी जीवन में सकारात्मक बदलाव भी ला सकती है। टाइम मैगजीन ने दुनिया के 200 बड़े और खास इनोवेशन की लिस्ट तैयार की है। उनमें से हम यहां आपको चार ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्वास्थ्य और रोबोटिक्स जैसे सेक्टर्स में काफी मदद कर सकती है।
एजिलिटी रोबोटिक्स डिजिट
इन रोबोट्स को एजिलिटी रोबोट्स डिजिट नाम की कंपनी बनाती है। ये AI एबिलिटी से लैस रोबोट्स हैं जो वेयरहाउस के लिए उपयोगी हैं। मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स में फिजिकल कामों के लिए वर्कर्स की तलाश करना मुश्किल होता जा रहा है। एजिलिटी रोबोटिक्स के CEO पैगी जॉनसन कहती हैं कि अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा नौकरियां खाली हैं, जिन्हें भरा नहीं जा सकता। यहीं पर एजिलिटी का ह्यूमनॉइड बॉट डिजिट काम आता है, जिसे AI के जरिए काम करने के लिए ट्रेन किया गया है। डिजिट पहले से ही लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर जीएक्सओ और अमेजन जैसी जगहों पर काम कर रहे हैं। जॉनसन को उम्मीद है कि 2025 के अंत तक ये रोबोट इंसानों के साथ मिलकर काम करने लगेंगे।