शादी के बाद सास से ऐसे र‍िश्‍ता मजबूत करें बहुएं, Mumma’s Boy भी प्‍यार में हो जाएगा पागल

लड़क‍ियों के लिए शादी के बाद की लाइफ आसान नहीं होती है। उन्‍हें ही सब कुछ न‍िभाना होता है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती हाेती है सास के साथ र‍िश्‍ते को मजबूत रखना। अगर सही दिशा में इस पर काम कि‍या जाए तो यह एक खूबसूरत रिश्ता बन सकता है। Mumma’s Boy भी आपका गुलाम बन जाएगा। रिश्तों में धैर्य समझदारी और प्यार से हर मुश्किल आसान हो सकती है।

HIGHLIGHTS
  1. Mumma’s Boy से प्‍यार, अपनापन और सम्‍मान चाह‍िए तो करें ये काम।
  2. सास-बहू दोनों के र‍िश्‍ते में म‍िठास भर देगी ये कला।
  3. शादी के बाद बहू को सास के साथ घूमने जरूर जाना चाहिए।
लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। शादी के बाद हर लड़की के लिए सास से बेहतर रिश्ता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। खासकर जब पति Mumma’s Boy हो, तो यह चुनौती और भी बढ़ जाती है। यही वजह है कि शादी के पहले लोग दुल्‍हन को सास से कभी ना न कहने की सलाह देते हैं। ये भी कहा जाता है क‍ि वो उनसे बॉन्‍ड‍िंग मजबूत करे। हालांक‍ि इस तरह के सुझाव से सास को तो खुशी मि‍ल सकती है। लेकि‍न बहू कभी भी अपनी सास से इमोशनली कनेक्‍ट नहीं हो पाती है। Mumma’s Boy से शादी करने में काफी द‍िक्‍कतें हो सकती हैं। तो अगर आपकाे Mumma’s Boy से प्‍यार, अपनापन और सम्‍मान चाह‍िए तो आपको अपनी सास से बेहतर बॉन्‍ड‍िंग रखनी होगी। वरना आपकी शादीशुदा गृहस्‍थी को नरक बनने में समय नहीं लगेगा। 

आज हम आपको अपने इस लेख में सास से अच्‍छा र‍िश्‍ता बनाए रखने के ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं। ज‍िसे आपको शादी के बाद जरूर अपनाना चाह‍िए। इससे आप दोनों के र‍िश्‍ते में म‍िठास भर जाएगी। साथ ही आप अपने पति को भी अपने प्यार और सहयोग का एहसास करा सकती हैं। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

सास के व्‍यवहार को समझें

लड़क‍ियां जब भी ब्‍याह कर अपने ससुराल जाएं तो पहले दिन से ही अपनी सास के व्‍यवहार को समझना शुरू कर दें। आप इस बात पर गौर करें क‍ि आपको किस पर‍िस्‍थ‍ित‍ि में उनसे कैसे बात करनी है। आपको एक बार उनसे बात करने का तरीका मालूम हो गया तो ससुराल में आपकी ज‍िंदगी आसान हो सकती है। 

सास से दिखावा न करें

सास के साथ रिश्ता मजबूत बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उन्हें सम्मान दें। आपको उनके सामने दिखावा करने से बचना चाहिए। आप अपनी सास को ये महसूस कराएं क‍ि आप द‍िल से उनकी परवाह करती हैं। इसके अलावा उनकी बातों को ध्यान से सुनें और अगर वह किसी बात पर सलाह दें, तो उस पर गौर करें।

साथ में घूमने जरूर न‍िकलें

शादी के बाद बहू को सास के साथ घूमने जरूर जाना चाहिए। आप चाहें तो मॉल, पार्क या शहर से बाहर भी जा सकती हैं। ऐसा करने से आपको उन्हें बेहतर तरीके से जानने में मदद मिलेगी। आपको अगर क‍िसी पार्टी में भी जाना हो तो सास से कपड़े की सलाह जरूर लें और उनकी पसंद का ही ड्रेस पहनें। 

पसंद-नापसंद का रखें ध्यान

सास को खुश करने का सबसे आसान तरीका है उनकी पसंद-नापसंद क ख्‍याल रखना। आप रोजाना उनसे पूछकर उनकी पसंद का खाना बना सकती हैं। आप उन्‍हें छोटे-छोटे उपहार भी दें। इससे आपकी बॉन्‍ड‍िंग भी मजबूत होगी। आपके पत‍ि को भी ये बेहद पसंद आएगा। 

मदद के लिए हमेशा खड़े रहें

आपकी सास को जब भी बहू की जरूरत महसूस हो तो आप सारे काम छोड़कर उनकी मदद के ल‍िए आगे आएं। चाहे वह किचन में मदद करना हो या परिवार के किसी काम में, आपकी ये पहल उन्हें आपके करीब लाएगी। 

सास के साथ बिताएं समय

क‍िसी भी र‍िश्‍ते को समय देने से ही उसे मजबूत क‍िया जा सकता है। सास के साथ भी आप क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करें। आप उनके साथ मूवी देख सकती हैं। गाने सुन सकती हैं। कभी कभार आप लोग डांस भी करें। हंसी मजाक करने के साथ उनकी पसंदीदा एक्टिविटी में भी शामिल हों। यह आपके बीच दोस्ती और अपनेपन को बढ़ाएगा। 

पत‍ि पर भी दें ध्‍यान

सास से र‍िश्‍ता मजबूत करना है तो आप सास के साथ-साथ पत‍ि पर भी पूरा ध्‍यान दें। उनसे प्‍यार का इजहार करें। उन्‍हें इस बात का एहसास कराएं क‍ि वो आपके ल‍िए क‍ितना महत्‍व रखते हैं। इन छोटी-छोटी कोश‍िशों से ही आप Mumma’s Boy को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button