वक्फ बिल के बाद अब इस बिल के लिए जमीन तैयार करने में जुटी भाजपा, जल्द चलाया जाएगा अभियान

वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill 2025) को सफलतापूर्वक पास कराने के बाद अब भाजपा (BJP) वन नेशन वन इलेक्शन बिल (One Nation One Election bill) के लिए जमीन तैयार करने में जुट गई है. भाजपा ने अब वन नेशन वन इलेक्शन को प्रचारित करने का फैसला किया है. इसके लिए आम लोगों को जागरुकता करने के लिए भाजपा जल्द ही अभियान शुरू करेगी.

इसी सिलसिले में एक देश एक चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में भी माहौल बनाने का काम किया जा रहा है. भाजपा ने इसलिए बाकायदा जन जागरण अभियान की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. यह कार्यक्रम संगठन के स्तर पर प्रत्येक जिलों में होना है. 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इसके लिए कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई है. इसके तहत प्रत्येक विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करना है. जहां, विधायक नहीं हैं, वहां पर संगठन के स्तर पर कार्यक्रम होंगे और सांसद भी अपने लोकसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम करेंगे.

त्रि-स्तरीय पंचायत स्तर पर पास किए जाएंगे प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रमों में बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करना है. इन कार्यक्रमों के अलावा सभी नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों में “वन नेशन वन इलेक्शन” के लिए प्रस्ताव पारित करना है. प्रस्ताव की एक प्रति राष्ट्रपति के पास, एक प्रति केन्द्रीय कार्यालय और और एक प्रति प्रदेश कार्यालय को भेजनी है.

पार्टी स्तर पर भाजपा कर चुकी है चर्चा
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी में पार्टी स्तर पर चर्चा हो चुकी है. रायपुर में पिछले दिनों महामंत्रियों की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने X पर पोस्ट कर 2019 लोकसभा चुनाव में खर्च और 2024 लोकसभा चुनाव में खर्च का ब्यौरा लिखा. इसके साथ ही बताया कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” वह समाधान है, जो सरकारी संसाधनों के बेवजह होते खर्च पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button