देहरादून: पीएम मोदी ने दिया ‘WED इन इंडिया’ का नारा, उत्तराखंड को बताया वेडिंग डेस्टिनेशन"/>

देहरादून: पीएम मोदी ने दिया ‘WED इन इंडिया’ का नारा, उत्तराखंड को बताया वेडिंग डेस्टिनेशन

HIGHLIGHTS

  1. देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन
  2. पीएम मोदी ने किया शुभारंभ
  3. पढ़िए संबोधन की बड़ी बातें

एजेंसी, देहरादून (Uttarakhand Global Investors Summit 2023)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने 44 हजार करोड़ के निवेश की ग्रोउंडिंग की भी शुरुआत की।

इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई अहम बातें कहीं। उन्होंने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताया और ‘WED in India’ का नारा दिया और उद्योगपतियों से अपील की कि वे भव्य शादी के लिए विदेश ना जाएं, भारत में ही करें। पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
 

भाजपा के आधिकारिक एक्स हेंडल के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, ‘देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं।’

विधानसभा चुनाव परिणाम का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है।’

शादी हिंदुस्तान में करो

भाजपा के आधिकारिक एक्स हेंडल के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, ‘’मेक इन इंडिया’ की तरह ‘वेड इन इंडिया’ का भी आंदोलन होना चाहिए! शादी हिंदुस्तान में करें। आजकल हमारे देश के ‘धन्ना सेठों’ के बीच विदेश में जाकर शादी समारोह आयोजित करना एक फैशन बन गया है! मैं पूछता हूं क्यों? मेरा आग्रह है कि अगले 5 वर्षों में आप सभी अपने परिवार की कम से कम एक डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में अवश्य आयोजित करें।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button