Mushfiqur Rahim: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
खेल डेस्क, नई दिल्ली।BAN vs NZ 2nd Test, Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत बुधवार से हुई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर महमूदुल हसन (14) और जाकिर हसन (8) रन पर पवेलियन लौट गए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी खास कमाल नहीं दिखा पाए। सिर्फ (9) रन पर आउट हो गए। इस बीच मुशफिकुर रहीम के साथ मैदान में कुछ ऐसा हुआ। जिसे देख खिलाड़ी हैरान रह गए।
टेस्ट में हैंडलिंग दी बॉल करने वाले मुशफिकुर रहीम आठवें खिलाड़ी बन गए, जबकि सभी फॉर्मेंट को मिलाकर 11वें प्लेयर हैं। हैंडलिंग दी बॉल के 11 मोड्स है। इस नियम के अंदर ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आता है। जिसे क्रिकेट के नियमों में 2017 में शामिल किया गया।
हैंडलिंग द बॉल से आउट होने वाले खिलाड़ी
1. रसेल एंडियन बनाम इंग्लैंड, 1 जनवरी 1957
2. एंड्रयू हिल्डिच बनाम पाकिस्तान, 24 मार्च 1979
3. मोहसिन खान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 22 सितंबर 1982
4. डेसमंड हेन्स बनाम भारत, 24 नवंबर 1983
5. मोहिंदर अमरनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 फरवरी 1986
6. ग्राहम गूच बनाम ऑस्ट्रेलिया, 3 जून 1993
7. डेरिल कलिनन बनाम वेस्टइंडीज, 27 जनवरी 1999
8. स्टीव वॉ बनाम भारत, 18 मार्च 2001
9. माइकल वॉन बनाम भारत, 19 दिसंबर 2001
10. चामू चिभागा बनाम, 20 अक्टूबर 2015
11. मुशफिकुर रहीम बनाम न्यूजीलैंड, 6 दिसंबर 2023