IND Vs ENG Rajkot Test Day-2: पहली पारी में भारत का स्कोर 400 पार, जानिए मैच का हाल
HIGHLIGHTS
- पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में
- रोहित, जडेजा के शतकों से फ्रंटफुट पर भारत
- डेब्यू टेस्ट में सरफराज ने जड़ा अर्धशतक
एजेंसी, राजकोट। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को शतक जड़कर न सिर्फ टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, बल्कि पहला दिन भी टीम के नाम किया। आज मैच का दूसरा दिन है। जानिए मैच का अब तक का हाल और ताजा स्कोर जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
IND Vs ENG 3rd Test In Rajkot Day 3 LIVE Updates
पहली पारी में टीम इंडिया स्कोर 400 पार हो गया है। रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन और पहला टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल ने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की।
इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही। नाबाद बल्लेबाज कुलदीप यादव कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वहीं शतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 112 के निजी स्कोर पर रूट की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे।
भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए। रोहित (131 रन) और जडेजा (110*) ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की, जो भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। डेब्यू मैच में सरफराज खान ने भी अर्धशतक जड़ा। स्टंप तक जडेजा के साथ नाइट वाचमैन कुलदीप यादव एक रन बनाकर खेल रहे थे।
सीरीज का फैसला करने के लिए यह मैच अहम है। अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों में बदलाव किए हैं। उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर ध्रुव चंद जुरैल का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण हुआ है। ध्रुव विकेट कीपिंग करेंगे। सरफराज खान का भी डेब्यू हुआ है। अक्षर पटेल टीम से बाहर हैं।
IND Vs ENG 3rd Test In Rajkot LIVE Updates
यह मुकाबला गुजरात के राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जियो सिनेमा ऐप और स्टार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।
IND Vs ENG 3rd Test: Playing XI
भारत (IND): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (ENG): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
IND Vs ENG 3rd Test: Pitch Report
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी को सपोर्ट करती है। बल्लेबाजों के अलावा स्पिनरों को भी मदद मिलने की संभावना है। यह गुजरात का पहला सौर ऊर्जा संचालित स्टेडियम है।
IND Vs ENG 3rd Test: Weather Report
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान राजकोट में बारिश की बिल्कुल आशंका नहीं है। पांचों दिन मौसम सुहाना रहेगा और तापमान 16 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।