BAN vs SA: ‘मैं घर नहीं जाऊंगा’, बांग्लादेश की चाल समझ गए Shakib Al Hasan? विदाई टेस्ट खेलने से की तौबा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का एलान किया। इसमें शाकिब अल हसन को भी जगह दी है। शाकिब अल हसन ने घर में विदाई मैच खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि अब उन्होंने बांग्लादेश जाने से मना कर दिया है। उनके मना करने से यह माना जा रहा है कि शाकिब को गिरफ्तारी का डर सता रहा है।
HIGHLIGHTS
- बांग्लादेश नहीं जाएंगे शाकिब अल हसन
- गिरफ्तारी का सता रहा डर
- बीसीबी ने टीम में किया है शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर शाकिब अल हसन अपना विदाई टेस्ट मैच खेलने ढाका नहीं आएं। उन्होंने एक बयान में कहा कि वह घर नहीं जाएंगे। बात दें कि बुधवार को बीसीबी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का एलान किया था। इसमें शाकिब अल हसन को भी जगह मिली थी। शाकिब ने विदाई टेस्ट मैच घर में खेलने की इच्छा जताई थी।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो मैचों में से पहले मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान नजमुल हसन शांतो संभालेंगे। वहीं, शाकिब अल हसन को भी टीम में जगह मिली है। ऑलराउंडर ने घर में विदाई मैच खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, अब इसमें एक ट्विस्ट आ गया है। शाकिब अल हसन ने कहा है कि वह बांग्लादेश नहीं जाएंगे।