‘ईस्ट पाकिस्तान ने वेस्ट पाकिस्तान को उसी के घर में हराया’… BAN से हार के बाद PAK फैंस की रिएक्शन्स

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया। पाकिस्तान को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। फैंस तो पाकिस्तान टीम को कोस रहे हैं, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी घोषित करने के बाद भी पाकिस्तान की हार, क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है।

HighLights

  1. बांग्लादेश को पहली पारी में 117 रनों की लीड मिली थी
  2. क्रिकेट के जानकार इसी को बता रहे मैच का टर्निंग पॉइंट
  3. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश की पहली जीत

एजेंसी, रावलपिंडी (Pakistan vs Bangladesh)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने घर में ही बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार की स्थिति है।

फैंस अपने ही खिलाड़ियों के मीम्स बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं खिलाड़ी ऐसी पिच बनाने के लिए अपने ही बोर्ड (पीसीबी) पर दोष मढ़ रहे हैं। क्रिकेट के जानकार कर रहे हैं कि पाकिस्तान को अपनी पहली पारी जल्दी घोषित करना भारी पड़ गया।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे दर्ज की अपनी पहली टेस्ट जीत

  • 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
  • मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 448 रन पर पारी घोषित कर दी।
  • जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाकर पहली पारी में 117 रन की बढ़त ले ली।
  • PAK की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई। BAN को जीत के लिए 30 रन चाहिए।
  • मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।
  • पहली पारी में 191 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

‘ईस्ट पाकिस्तान ने वेस्ट पाकिस्तान को उसी के घर में हराया’

शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम इसलिए भी ट्रोल हो रही है, क्योंकि उनसे पहली पारी 448/6 पर घोषित की थी। फैंस का कहना है, पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को लगने लगा था कि इतने रहने काफी है, लेकिन यह भ्रम भारी पड़ा।

सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘ईस्ट पाकिस्तान ने वेस्ट पाकिस्तान को उसी के घर में हराया।’ लोगों ने बाबर आजम के खिलाफ भी गुस्सा निकाला।

वहीं नसीम शाह ने खराब पिच के लिए पीसीबी पर भड़ास निकाली। नसीम शाह के मुताबिक, पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए बनी थी। पाकिस्तान के गेंदबाजों को मौका ही नहीं मिला।

 

पारी घोषित करने के बाद कब-कब हारा पाकिस्तान

नतीजा

बनाम स्थान साल पारी घोषित

हार

इंग्लैंड लाहौर 1961 387/9 पहली पारी
हार ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1972 574/8 दूसरी पारी

हार

ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2016 443/9 पहली पारी

हार

बांग्लादेश रावलपिंडी 2024

448/6 पहली पारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button