World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़े यहां
HIGHLIGHTS
- बांग्लादेश के खिलाफ पहला ही ओवर फेंकते हुए बाएं पैर के टखने में चोट लग गई थी।
- मैदान पर उपचार के बाद पांड्या को मैदान छोड़ना पड़ा था।
- बाद में वह टीम के ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए थे, लेकिन वह बाद में मैदान पर नहीं आए।
World Cup 2023: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर नया अपडेट आया है। हार्दिक पांड्या को पुणे में गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहला ही ओवर फेंकते हुए बाएं पैर के टखने में चोट लग गई थी। वह केवल तीन गेंदें ही फेंक सके थे।
मैदान पर उपचार के बाद पांड्या को मैदान छोड़ना पड़ा था। यहां से उन्हें स्कैन के लिए पुणे के अस्पताल ले जाया गया था। टीम प्रबंधन के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की स्कैन रिपोर्ट्स को अब मुंबई में विशेषज्ञ को दिखाया जाएगा। उसके बाद शुक्रवार दोपहर तक उनके बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। स्कैन के बाद हालांकि हार्दिक स्टेडियम लौट आए थे और टीम के ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए थे, लेकिन वह बाद में मैदान पर नहीं आए।
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हार्दिक की चोट ज्यादा चिंताजनक नहीं है। टखने में सूजन है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। हम देखते हैं कि कल सुबह क्या होता है, इसके बाद ही हम आगे की रणनीति बनाएंगे।