Chris Gayle: यूनिवर्स बॉस ‘क्रिस गेल’ की ताकत का जवाब नहीं, 44 साल की उम्र में एक हाथ से जड़ा छक्का"/> Chris Gayle: यूनिवर्स बॉस ‘क्रिस गेल’ की ताकत का जवाब नहीं, 44 साल की उम्र में एक हाथ से जड़ा छक्का"/>

Chris Gayle: यूनिवर्स बॉस ‘क्रिस गेल’ की ताकत का जवाब नहीं, 44 साल की उम्र में एक हाथ से जड़ा छक्का

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Chris Gayle: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में इस हार्ड हिटिंग बल्लेबाज ने रांची के मैदान पर गजब का खेल दिखाया। यूनिवर्स बॉस के शॉट्स को देख नहीं लगा कि ये बाएं हाथ का बल्लेबाज 44 साल है। गेल ने पुल शॉट खेल एक हाथ से छक्का जड़ा।

क्रिस गेल ने बनाए 38 रन

गुजरात जायंट्स की तरफ से ओपनिंग करने उतरे क्रिस गेल ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए। गेल ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने 158.33 की स्ट्राइक रेट से रन लूटे। इस बल्लेबाज का खौफ आईपीएफल में देखने को मिला है। क्रिस गेल आरसीबी और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं।

मणिपाल टाइगर्स ने 10 रन से जीता मैच

नवंबर 2021 में क्रिस गेल ने आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था। गेल अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट्स में खेलते हैं। फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। मैच की बात करें तो मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 163/9 रन ही बना पाई। मणिपाल टाइगर्स ने मैच 10 रन से जीत लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button