वेस्टइंडीज ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान, रोवमैन पॉवेल को कमान, अल्जारी जोसेफ को बनाया उपकप्तान"/> वेस्टइंडीज ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान, रोवमैन पॉवेल को कमान, अल्जारी जोसेफ को बनाया उपकप्तान"/>

वेस्टइंडीज ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान, रोवमैन पॉवेल को कमान, अल्जारी जोसेफ को बनाया उपकप्तान

HIGHLIGHTS

  1. जून में खेला जाएगा टी20 विश्व कप
  2. टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित
  3. रोवमैन पॉवेल के संभालेंगे टीम की कमान

खेल डेस्क, नई दिल्ली। West Indies Squad For T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टीम ने रोवमैन पॉवेल को कमान सौंपी है। वहीं, अल्जारी जोसेफ को उपकप्तान बनाया है। वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में आंद्रे रसेल और शिमरोन हेटमायर जैसे पावर हिट को भी शामिल किया है। वेस्टइंडीड टी20 विश्व कप के ग्रुप सी में है। उनके साथ न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी टीम है।

अपने घर में टी20 विश्व कप खेलेगी वेस्टइंडीज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। पहली बार 20 टीमें भाग लेंगी और 55 मैच खेले जाएंगे। भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। 2012 और 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज अपने देश में होने वाले टूर्नामेंट में पूरा दमखम दिखाएगी।

वेस्टइंडीज टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार

वेस्टइंडीज ने टीम में बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, शाई होप और ब्रैंडन किंग को शामिल किया है। ऑलराउंडर के तौर पर जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ट और रोवमैन पॉवेल है। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अकील हुसैन और गुडाकेश मोती संभालेंगे। जबकि तेज गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ और शमर जोसेफ जलबा बिखरेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसल चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिम्रोन हेटमायर, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button