Team India को लगा 440 वोल्ट का झटका! इंजरी के चलते 3 महीने के लिए बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज!
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वह चोटिल है। उनकी चोट को लेकर द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार मयंक यादव 3 महीने के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान किया। इन दोनों सीरीज में काफी प्लेयर्स ऐसे रहे जिन्हें टीम में चुने जाने की हर किसी को उम्मीद थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।
रफ्तार के किंग कह जाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को नहीं चुना गया। वह इंजरी के चलते बाहर है। 22 साल के तेज गेंदबाज सिर्फ आगामी टेस्ट सीरीज ही नहीं, बल्कि इंजरी के चलते वह करीबन 3 महीने तक क्रिकेट एक्शन से दूर रह सकते हैं।
Mayank Yadav इंजरी के चलते 3 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रह सकते हैं
दरअसल, मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी शानदार डेब्यू सीरीज में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा। लेकिन, बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनी गई टीम में उन्हें नजरअंदाज किया, क्योंकि उन्हें फिर से चोट लगी है।