आईपीएल 2022 के लिए प्लेयर्स का ऐलान, मेगा ऑक्शन से पहले दो नई टीमों ने अपने-अपने ड्राफ्ट किए घोषित

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले दो नई टीमों ने अपने-अपने ड्राफ्ट घोषित कर दिए हैं. इस बार आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं, शुक्रवार को दोनों टीमों की ओर से अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का ऐलान किया गया. इस वक्त साउथ अफ्रीका में वनडे टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल को लखनऊ टीम ने अपना कप्तान बनाया है, जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद की कप्तानी मिली है.

अहमदाबाद IPL टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान, 15 करोड़) राशिद खान (15 करोड़) शुभमन गिल (8 करोड़) लखनऊ IPL टीम: केएल राहुल (कप्तान, 17 करोड़) मार्कस स्टोइनिस- 9.2 करोड़ रवि बिश्नोई- 4 करोड़ इस ड्राफ्ट के साथ अहमदाबाद ने अब 38 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं, ऐसे में उसके पास 52 करोड़ रुपये बचेगें जिसके साथ वह आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जाएंगे. वहीं, लखनऊ की टीम 30.2 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. उसके पास 58 करोड़ रुपये पर्स में बचेंगे.

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में कुल दस टीमें हिस्सा लें रही हैं, पुरानी आठ टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिला था. जबकि अहमदाबाद, लखनऊ को मेगा ऑक्शन से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का मौका मिला था. अब जब सभी टीमों ने अपने प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया है, तब मेगा ऑक्शन का रास्ता साफ हो गया है. इस बार आईपीएल में जुड़ी हैं दोनों टीमें लखनऊ की टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो कि आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है. जबकि अहमदाबाद टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने 5665 करोड़ रुपये में खरीदा था. बीसीसीआई को दोनों टीमों की बिक्री से 12 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई.

हार्दिक पंड्या पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म, फिटनेस से जूझ रहे थे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, जबकि वह शुरुआत से ही मुंबई के साथ जुड़े हुए थे. ऐसा ही राशिद खान के साथ हुआ, उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. किस टीम के पर्स में अब कितने पैसे- चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु. मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु. कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद 48 करोड़ रु. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)- कुल खर्च 33 करोड़, पर्स में मौजूद, 57 करोड़ रु. राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)- कुल खर्च 28 करोड़, पर्स में मौजूद, 62 करोड़ रु. सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)- कुल खर्च 22 करोड़, पर्स में मौजूद, 68 करोड़ रु. पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रु. दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)- कुल खर्च 39 करोड़, पर्स में मौजूद 42.50 करोड़ रु. अहमदाबाद : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़)- कुल खर्च 37 करोड़, पर्स में मौजूद, 53 करोड़ रु. लखनऊ : केएल राहुल (15 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)- कुल खर्च 30 करोड़, पर्स में मौजूद, 60 करोड़ रु.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button