विराट कोहली vs जेम्स एंडरसनः क्या आखिरी बार देखने को मिलेगी टेस्ट की ये बेस्ट जंग

नई दिल्ली. Virat Kohli vs James Anderson की फाइट टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट फाइट मानी जाती है। 2014 के इंग्लैंड दौरे पर जब टीम इंडिया गई थी, तब एंडरसन ने विराट को खूब परेशान किया था, इसके बाद 2018 में विराट ने एंडरसन से हिसाब बराबर किया था। 2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी विराट और एंडरसन की दमदार फाइट देखने को मिली थी। इस सीरीज के चार टेस्ट मैच तो तभी हो गए थे जबकि पांचवां टेस्ट मैच आज से खेला जाना है। एंडरसन की उम्र को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यह विराट और उनके बीच इंग्लैंड में आखिरी जंग होगी।

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की 681 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान 297 रन बनाए हैं। एंडरसन ने विराट को सात बार आउट किया है, वहीं विराट ने इस तेज गेंदबाज की गेंद पर 38 बाउंड्री ठोकी हैं। विराट ने एंडरसन के खिलाफ 42.4 की औसत से रन बनाए हैं।

सीरीज के पहले चार टेस्ट मैचों की बात करें तो जेम्स एंडरसन ने कुल 15 विकेट लिए हैं, वहीं विराट कोहली ने 218 रन बनाए थे। अब देखना होगा कि पांचवें टेस्ट में दोनों एक-दूसरे का किस तरह सामना करते हैं और कौन किस पर भारी पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button