Dinesh Karthik: RCB में दिनेश कार्तिक की वापसी, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, इसी साल की थी IPL से संन्यास की घोषणा"/>

Dinesh Karthik: RCB में दिनेश कार्तिक की वापसी, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, इसी साल की थी IPL से संन्यास की घोषणा

दिनेश कार्तिक ने पिछले माह सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी थी। वहीं, अब वे आरसीबी के मेंटर के तौर पर नजर आएंगे। कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले हैं। जिसमें 26.32 के एवरेज से उन्होंने 4 हजार 842 रन बनाए हैं।

HIGHLIGHTS

  1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े दिनेश कार्तिक
  2. जून में दिनेश कार्तिक ने किया था संन्यास
  3. 2022 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

Dinesh Karthik स्‍पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। पिछले माह आईपीएल से संन्यास ले चुके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एक बार फिर इस लीग में वापसी हो गई है। इस बार वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ नजर आएंगे।

दरअसल, दिनेश कार्तिक को आरसीबी का मेंटर और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। टीम ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है।

दिनेश कार्तिक ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। एलिमिनेटर मैच में उनकी टीम बाहर हो गई थी। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले हैं। जिसमें 26.32 के एवरेज से उन्होने 4 हजार 842 रन बनाए हैं। कार्तिक आरसीबी के अलावा केकेआर, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

दिनेश कार्तिक दो बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वे 2007 में टी20 विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं। उन्होंने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दिनेश ने 2010 और 2018 में टीम इंडिया के साथ एशिया कप जीता है। उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button