ऑस्ट्रेलिया में भारत को खलेगी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी? Mohammed Shami ने दिया हैरान करने वाला जवाब
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि बेशक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को नेचुरल मदद मिलती है लेकिन अगर किसी गेंदबाज के पास शैली है तो फिर इसकी कोई कमी नहीं खलती है। शमी ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किसी बाएं हाथ के पेसर को स्क्वाड में जगह पाने का दावेदार बताने से परहेज किया।
HIGHLIGHTS
- भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी
- भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी
- मोहम्मद शमी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर कही बड़ी बात
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की अहमियत पर अपनी राय प्रकट की है। शमी ने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को नेचुरल फायदा जरूर मिलता है, लेकिन अगर बॉलर के पास शैली है तो फिर उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
शमी के मुताबिक भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी नहीं खलेगी क्योंकि राष्ट्रीय टीम के पास कई ऐसे प्रतिभावान तेज गेंदबाज हैं, जो जिम्मेदारी के साथ गेंदबाजी करना चाहते हैं। यूजीनिक्स हेयर साइसेंस इवेंट में हिस्सा लेने आए शमी से जागरण न्यू मीडिया ने सवाल पूछा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का दावेदार कौन होगा?