AUS Vs PAK, 2nd Test: जीवनदान मिलने के बाद 4 रन से शतक से चूके मिचेल मार्श, आगा सलमान ने लपका कैच
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Australia vs Pakistan, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली और 96 रन बनाए। हालांकि शतक बनाने से 4 रन से चूक गए। मार्श को 20 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था। तब अब्दुल्ला शफीक ने उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर 150 पार पहुंचा दिया।
आगा सलमान ने एक हाथ से पकड़ा कैच
मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच 153 रन की पार्टनरशिप हुई। मार्श ने 130 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। जब वे शतक से चार रन दूर थे। तब मीर हमजा की बॉल पर उनके बल्ले का किनारा लगा और आगा सलमान ने एक हाथ से कैच लपक लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 241 रन की बढ़त
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 54 रन की बढ़त हासिल की। जब टीम बल्लेबाजी करने आई को उस्मान ख्वाजा (0) और डेविड वॉर्नर (6) रन पर आउट हुए। शाहीन ने ख्वाजा और हमला ने डेविड का विकेट लिया। लाबुशेन (4) और ट्रेविस हेड (0) पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने कंगारू के 16 रन पर 4 झटके दे दिए। इसके बाद मार्श और स्मिथ ने टीम की वापसी करवाई। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए लिए। टीम के पास 241 रन की बढ़त है।