Uttar Pradesh By-Election: यूपी उपचुनाव में वोटिंग के दौरान मीरापुर में बवाल, मिथिलेश पाल बोलीं- बुर्के में आने वालों की जांच हो
यूपी की कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद एग्जिट पोल जारी होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
HIGHLIGHTS
- 34 लाख नागरिक मताधिकार का प्रयोग करेंगे
- 90 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी
- कांग्रेस ने नहीं उतारे प्रत्याशी, सपा को समर्थन
लखनऊ (UP By Poll Voting 2024)। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। गाजियाबाद, करहल, खैर, कुंदरकी, मझवां, मीरापुर, फूलपुर, सीसामाऊ और कटेहरी सीट पर 90 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।
वोटों की गिनती 23 नवंबर, शनिवार को होगी। उसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का नतीजा भी आएगा। यूपी के ये उपचुनाव भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच नाक की लड़ाई बन गए हैं।
एक्स पर लगातार पोस्ट कर रहे अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार एक्टिव हैं और वोटिंग के बीच लगातार एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे: लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे। रास्ते बंद न किये जाएं। वोटर्स के आईडी जब्त न किये जाएं। असली आईडी को नकली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए। मतदान की गति घटायी न जाए।
मीरापुर में बवाल, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
सपा का आरोप है कि उसके समर्थक वोटर्स को बूथ तक नहीं आने दिया जा रहा है। इसी मुद्दे पर मीरापुर में बवाल हो गया। यहां कसरौली में भारी संख्या में लोग बूथ के सामने जमा हो गए। पुलिस ने खदेड़ा, तो पत्थरबाजी हो गई।
सुबह 9 बजे तक कहां कितने प्रतिशत मतदान
- गाजियाबाद: 5.36%
- सीसामाऊ: 5.73%
- मझवां: 10.55%
- मीरापुर: 13.01%
- खैर: 9.03%
- फूलपुर: 8.83%
- कुंदरकी: 13.59%
- करहल: 9.67%
- कटेहरी: 11.48%
सीएम योगी बोले – पहले मतदान-फिर जलपान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट पर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने लिखा- ‘ सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान…‘
अखिलेश यादव का संदेश- करें सौ प्रतिशत मतदान, रहें सौ प्रतिशत सावधान
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सौ प्रतिशत मतदान की अपील की। उन्होंने एक्स पर लिखा, मतदाताओं से अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं। करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!
UP By Poll Voting 2024: सीटवार जानिए, कहां किनके बीच मुकाबला
- कांग्रेस ने इन उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन दिया। हालांकि कटेहरी सीट पर बसपा भी मजबूती से मैदान में है।
- मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर सपा और भाजपा के बीच मुकाबला है। यहां 60% से अधिक आबादी मुस्लिम है। सपा ने मोहम्मद रिजवान को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने रामवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है।
- मीरापुर सीट एनडीए की ओर से रालोद ने अपना प्रत्याशी उतारा है। समाजवादी पार्टी की सुम्बुल राणा के साथ ही एआईएमआईएम से अरशद राणा और रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल मैदान में हैं।
- गाजियाबाद विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के संजीव शर्मा और समाजवादी पार्टी ने सिंह राज जाटव के बीच है। बहुजन समाज पार्टी और एआईएमआईएम भी मैदान में हैं।
- यादव, दलित, मुस्लिम और कुर्मी मतदाताओं वाली फूलपुर सीट पर भाजपा ने दीपक पटेल को मैदान में उतारा है। उनकी मां केसरी देवी पटेल यहां सांसद रह चुकी हैं। बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह पर दांव खेला है।
- कटेहरी सीट पर भाजपा, सपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष माना जा रहा है। भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा है।
- निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद के इस्तीफे के कारण मझवा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने डॉ. ज्योति बिन्द, भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्य और बसपा ने दीपक तिवारी को मैदान में उतारा है।
- सीसामऊ विधानसभा सीट पर इरफान सोलंकी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है। भाजपा ने सुरेश अवस्थी पर दांव खेला है। बसपा भी वीरेंद्र कुमार के साथ मैदान में है।
- करहल से भाजपा ने अनुजेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा ने तेज प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। बसपा ने डॉ. अवनीश कुमार पर दांव खेला है। अखिलेश यादव के इस्तीफे के कारण यहां चुनाव हो रहा है।