प्लेऑफ में पहुंची 3 टीमें, अब इन टीमों के बीच आखिरी स्थान के लिए जंग, ऐसा है Points Table का समीकरण
IPL 2023 points table Updated: आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. बता दें कि टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाना है. अबतक टूर्नामेंट में 68 मैच हो चुके हैं. 68 मैचो के बाद टीमों की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में इस तरह है. शनिवार को सीएसके और लखनऊ की टीम ने अपने मैच जीते और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हो गई. सीएसके टॉप 2 में जगह बनाने में सफल हो गई तो वहीं लखनऊ ने केकेआर पर जीत हासिल की जिससे यह टीम अब टॉप 4 में नंबर 3 पर पहुंच गई है.
चौथे स्थान के लिए इन टीमों के बीच रेस
चौथे स्थान पर कौन सी टीम पहुंचेगी, उसका फैसला आज हो जाएगा. आज आईपीएल में 2 मैच खेले जाने हैं. मुंबई और हैदराबाद और बेंगलुरू और गुजरात, खासकर मुंबई और बेंगलुरू अपने मैच जीतने की कोशिश करेगी. यदि मुंबई अपने मैच जीत जाते हैं तो 16 अंक हो जाएंगे. मुंबई को इस मैच में भारी अंतर से जीत हासिल करनी होगी. दरअसल, बेंगलोर का नेट रन रेट मुंबई से बेहतर है. ऐसे मे ंहैदराबाद के खिलाफ मैच में रोहित एंड कंपनी को धमाकेदार जीत हासिल करनी होगी.
बेंगलुरू भी जीत की तलाश में
बेंगलुरु की टीम भी गुजरात को आज भारी अंतर से हराने की कोशिश करेगी. इस समय आरसीबी का नेट रन रेट +0.180 है जो मुंबई से बेहतर है. ऐसे में यदि आज आरसीबी बेहतर रन रेट के साथ जीत हासिल करने में सफल रहती है तो राजस्थान और मुंबई को झटका दे देगी. दरअसल, मुंबई का मैच पहले होने वाला है. ऐसे में आरसीबी के पास अवसर होगा कि वो सही अनुमान लगाकर मैदान पर उतरे, वहीं, राजस्थान की टीम दुआ करेगी कि, मुंबई और आरसीबी अपने मैच हार जाए.
ऑरेंज कैप
आरसीबी फाफ डु प्लेसी ने अबतक 13 मैच में 702 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर जायसवाल हैं जिनके नाम 14मैच में 625 रन दर्ज है. तीसरे नंबर पर कॉनवे हैं, जिन्होंने 14 मैच में 585 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर गिल हैं जिन्होंने 13 मैच में 576 रन बना चुके हैं. पांचनें नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने अबतक 13 मैच में 538 रन बनाए हैं. आरसीबी फाफ डु प्लेसी ने अबतक 13 मैच में 702 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर जायसवाल हैं जिनके नाम 14मैच में 625 रन दर्ज है. तीसरे नंबर पर कॉनवे हैं, जिन्होंने 14 मैच में 585 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने 13 मैच में 576 रन बना चुके हैं. पांचनें नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने अबतक 13 मैच में 538 रन बनाए हैं. नाम 14मैच में 625 रन दर्ज है. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने 13 मैच में 576 रन बना चुके हैं. चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने अबतक 13 मैच में 538 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर कॉनवे हैं, जिन्होंने 13 मैच में 498 रन बनाए हैं.
पर्पल कैप
पर्पल कैप पर इस समय अधिकार मोहम्मद शमी का है. शमी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लिए थे. शमी ने अबतक 13 मैच में 23 विकेट चटका चुके हैं. दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं. खान ने 13 मैच में 23 विकेट लिए हैं. चहल के नाम 14 मैच में 21 विकेट दर्ज है, इसके अलावा पीयूष चावला 13 मैच में 20 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. वरुण चक्रवर्ती 14 मैच में 20 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.