चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होकर इस अनचाही सूची में हुए शाम

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। यह टेस्ट मैच चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनके रेड बॉल करियर का 100वां टेस्ट है, मगर इस बड़े मुकाबले में पुजारा ने शून्य पर आउट होकर एक अनचाही सूची में अपनी जगह बना ली है। वह 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय और कुल 8वें खिलाड़ी बने हैं। पुजारा ने पहली पारी में 7 गेंदों का सामना किया, उन्हें नाथन लायन ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

100वें टेस्ट में आउट होने वाले बल्लेबाज-

दिलीप वेंगसरकर
एलन बॉर्डर
कर्टनी वॉल्श
मार्क टेलर
स्टीफन फ्लेमिंग
ब्रेंडन मैकुलम
एलिस्टेयर कुक
चेतेश्वर पुजारा

नाथन लायन टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे हैं। दूसरे दिन केएल राहुल के रूप में उन्होंने भारत को पहला झटका दिया, इसके बाद 20वें ओवर में रोहित शर्मा और पुजारा को बैक टू बैक पवेलियन का रास्ता दिखाया। लायन ने पुजारा को इससे पहले भी विकेट के सामने फंसाया था, मगर तब पैट कमिंस ने रिव्यू नहीं लिया था।

20वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लायन ने फिर पुजारा के विकेट के सामने फंसाया। अंपायर ने फिर उन्हें नॉट आउट दिया, मगर पैट कमिंस ने इस बार पैट कमिंस ने रिव्यू का इस्तेमाल किया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में पाया कि गेंद पुजारा के बैट पर लगने से पहले पैड पर लगी थी। इस तरह भारत को तीसरा झटका लगा और पुजारा 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए।

बात भारतीय पारी की करें तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 67 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए हैं। टीम इंडिया को चौथा झटका भी लायन ने श्रेयस अय्यर को आउट करके दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब के अर्धशतक के दम पर 263 रन बनाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button