US Masters T10 League: मैदान में फिर छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे रैना-गेल, अमेरिका में होगी लीग"/>

US Masters T10 League: मैदान में फिर छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे रैना-गेल, अमेरिका में होगी लीग

HighLights

  • यूएस मास्टर टी10 लीग 18 अगस्त से शुरू होने जा रही है।
  • इस टूर्नामेंट में दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
  • इस टूर्नामेंट में 10-10 ओवर के मैच होंगे।

US Masters T10 League: अमेरिका क्रिकेट की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है। मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीजन पिछले महीने खेला गया। जिसमें एमआई न्यूयॉर्क ने फाइनल मुकाबले में सिएटल ओर्कास को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं, हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच यूएस में दो टी20 मैच भी खेले गए। अमेरिका अगले साल वेस्टइंडीज के साथ टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।

अमेरिका में यूएस मास्टर टी10 लीग शुरू होने जा रही है। इस लीग में दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में गौतम गंभीर, जैक्स कैलिस, क्रिस गेल, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

क्या है यूएस मास्टर टी10 लीग?

 

लीग का आयोजन टी10 ग्लोबल स्पोर्ट्स और सैम्प आर्मी क्रिकेट फ्रेंचाइजी द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले वे अबू धाबी टी10, इंडियन मास्टर टी10 और श्रीलंका टी10 लीग का आयोजन कर चुके हैं। यूएस मास्टर लीग में 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे।

कहां आयोजित की जाएगी लीग?

यूएस मास्टर टी10 लीग 18 अगस्त से 27 अगस्त तक अमेरिका के फ्लोरिडा में खेली जाएगी। एक दिन में 3 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे, दूसरा मैच रात 8.45 बजे और तीसरा मैच रात 10.45 बजे खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर देख पाएंगे। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।

कितनी टीम भाग लेंगी और किस प्रारूप में होगा टूर्नामेंट?

इस टूर्नामेंट में छह टीमें न्यू जर्सी ट्राइटन्स, अटलांटा रेडर्स, कैलिफोर्निया नाइट्स, मॉरिसविले यूनिटी, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स भाग ले रही हैं। सभी टीमें लीग चरण में एक बार आपस में खेलेंगी। इसके बाद टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। ग्रुप स्टेज की टॉप 2 टीमें क्वालीफार-1 खेलेंगी। ग्रुप चरण में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल मैच खेलेगी। हारने वाली टीम का क्वालीफायर-2 में विजेता से मुकाबला होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button