Mohamed Amaan Century: बचपन में माता-पिता को खोया, फिर संघर्षों से लड़कर बना क्रिकेटर; आज शतक ठोककर काटा बवाल
Mohamed Amaan Hundred मोहम्मद अमान ने जापान के खिलाफ खेले जा रहे U19 Asia Cup के मुकाबले में 106 गेंदों पर शतक ठोका। मोहम्मद अमान ने जिस तरह से तूफानी बैटिंग कर टीम की पारी को संभाला वह वाकई काबिले तारीफ के लायक हैं। बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब मोहम्मद ने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था।
HIGHLIGHTS
- 18 साल के Mohamed Amaan ने ठोका शतक
- जापान के खिलाफ मोहम्मद अमान के बल्ले से निकले नाबाद 122 रन
- भारत ने जापान को दिया 340 रन का लक्ष्य
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohamed Amaan Century: भारत बनाम जापान के बीच अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला शारजाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की तरफ से कप्तान मोहम्मद अमान का बल्ला जमकर गरज रहा हैं।
मोहम्मद अमान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोक दिया हैं। भारत की तरफ से उन्होंने 122 रन की नाबाद पारी खेली। जापान के खिलाफ मोहम्मद अमान ने जिस तरह से तूफानी बैटिंग कर टीम की पारी को संभाला वह वाकई काबिले तारीफ के लायक हैं। वहीं, फैंस उनके बारे में और जानने के लिए काफी बेताब हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं 18 साल के मोहम्मद अमान के संघर्षों की कहानी।
Mohamed Amaan: 106 गेंदों पर शतक ठोककर UP के युवा खिलाड़ी ने मचाया कोहराम
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अमान ने जापान के खिलाफ खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप मैच में शतक जड़ दिया है। ये सेंचुरी के बाद उनकी खूब तारीफ की जा रही है। बता दें कि मोहम्मद अमान की उम्र अभी 18 साल ही हैं, लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने जिन-जिन संघर्षों का सामना किया है और हिम्मत नहीं हारते हुए खुद की पहचान बनाई वह प्रेरणादाय रहीं।