Asian Athletics Championships के मैस्कॉट नजर आएंगे हनुमान जी, मेजबान थाईलैंड ने कहा उनकी तरह समर्पण दिखाएं एथलीट
Asian Athletics Championships: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मैस्कॉट भगवान हनुमान होंगे। चैंपियनशिप 12 से 16 जुलाई तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में खेली जाएगी। शुभंकर का चयन देश की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी करती है। मेजबान ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि हनुमान जी, राम की सेवा में गति, शक्ति, साहस और बुद्धि सहित कई शक्ति का इस्तेमाल करते हैं। बजरंगबली की सबसे बड़ी ताकत उनकी अविश्वसनीय रूप से निष्ठा और भक्ति है। इसी तरह का समर्पण एथलीट को दिखाने की जरूरत है।
भारत को शॉट पुट प्लेयर तजिंदर पाल सिंह तूर और लॉन्ग जंप खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर के नेतृत्व में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय टीम शनिवार (8 जुलाई) रात दिल्ली और बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए रवाना हुई।
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीट 45 अलग ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। थाईलैंड के अलावा भारत, हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर के एथलीट भाग लेंगे।
हर दो साल में होती है चैंपियनशिप
चैंपियनशिप हर दो साल में आयोजित होती है। 2021 में कोरोना महामारी के कारण मेजबान चीन आयोजन नहीं कर पाया था। 2019 में कतर की राजधानी दोहा में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित हुई थी।
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने वाले खिलाड़ी
-
- 400 मीटर रेस- राजेश रमेश, मोहम्मद अजमल और ऐश्वर्या मिश्रा
-
- 4*400 मीर रिले- राजेश रमेश, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, निहाल जोएल, रेजोआना मलिक हीना, ज्योतिका श्रीदांडी, जिस्ना मैथ्यू और सुभा वेंकटेशन।
-
- 800 मीटर रेस- कृष्ण कुमार, मोहम्मद अफसल, चंद्रा और लविका शर्मा
-
- 1500 मीटर रेस- अजय कुमार सरोज, जिन्सन जॉनसन और लिली दास
-
- 5000 और 1000 मीटर- अभिषेक पाल, अंकिता, पारुल चौधरी और संजीवनी जाधव
-
- 3000 मीटर- मोहम्मद नूरहसन, बाल किशन और प्रीति चौधरी
-
- 400 मीटर हर्डल्स- यशस पलाक्ष और संतोष कुमार
-
- हाई जंप- सर्वेश अनिल कुशारे, पूजा और रूबीना यादव
-
- लॉन्ग जंप- जेसविन एल्ड्रिन, मुरली श्रीशंकर, शैली सिंह और एंसी सोज
-
- शॉटपुट- तजिंदरपाल सिंह तूर, करणवीर सिंह, आभा खटुआ और मनप्रीत कौर
-
- जेवलिन थ्रो- डीपी मनु और अन्नू रानी
-
- 20 किमी रेस वॉक- अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, प्रियंका और भावना जाट
- 200 मीटर- ज्योति याराजी
- 100 मीटर- निथ्या रामराज
- डेकाथलॉन- तेजस्विन शंकर
- ट्रिपल जंप- अब्दुल्ला अबूबकर
- पोल वॉल्ट- बरानिका एलंगोवन
- हेप्टाथलॉन- स्वप्ना बर्मन