शिखर-आयशा की लव-लाइफ संवारने में भज्जी ने निभाई थी खास भूमिका
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की मुलाकात इंटरनेट पर हुई थी। यह मुलाकात करवाने वाले थे ऑफस्पिनर हरभजन सिंह।
हरभजन दोनों के बीच कॉमन फ्रेंड थे। सोशल नेटवर्किंग साइट पर आयशा की प्रोफाइल देखने के बाद शिखर ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जो आयशा ने स्वीकार कर ली।
फेसबुक पर धीरे-धीरे होने वाली बातचीत के जरिये दोनों ने एक-दूसरे को जानना शुरू किया। आयशा पहले से शादीशुदा थीं और उनकी पहली शादी से दो बेटियां भी थीं।
यह भी पढ़ें: प्यार में कुछ भी संभव है…पढ़ें मुरली विजय-निकिता की कहानी
भारतीय समाज में इस बात को नजरअंदाज करना आसान नहीं है लेकिन शिखर की मां ने दोनों को यह फैसला लेने की हिम्मत दी। दोनों ने 2009 में एकदूसरे से सगाई कर ली लेकिन शादी करने से पहले उन्होंने थोड़ा समय लेने के बारे में सोचा। आखिरकर 2012 में उनकी शादी हुई। दोनों की जोड़ी मिसाल है।
यह भी पढ़ें: प्रसाद-जयंती की लवस्टोरी में जम्बो ने यूं दिखाया था जलवा