PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान ने मुल्तान की उसी पिच पर इंग्लैंड को धूल चटाकर लिखा नया इतिहास, साजिद-नौमान ने सीरीज में कराई बराबरी
पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान और नौमान अली की शानदार गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में धूल चटाई। पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को 152 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने जीता था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 152 रन से अपने नाम किया। सीरीज का पहला टेस्ट भी मुल्तान में ही खेला गया था। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था।
पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान और नौमान अली ने टीम की वापसी कराई। साजिद खान और नौमान अली ने मिलकर दोनों पारी में सभी 20 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने 52 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। साजिद और नौमान से पहले 1972 में बॉब मैसी (16) और डेनिस लिली (4) ने मिलकर इंग्लैंड के खिलाफ सभी 20 विकेट अपने नाम किए थे।