Yuvraj Singh: मैं और एमएस धोनी कभी करीबी दोस्त नहीं रहे, युवराज सिंह का बड़ा खुलासा
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Yuvraj Singh: युवराज सिंह और एमएस धोनी भारतीय टीम के लिए सालों तक खेले हैं। दोनों ही लेजेंड्री क्रिकेटर है। युवी और माही की बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने कई खिताब जीते हैं। इस बीच युवराज सिंह ने अपनी और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो दोनों करीबी दोस्त नहीं हैं।
हमारी लाइफ स्टाइल काफी अलग
टीआरएस क्लिप्स के साथ बातचीत में युवराज सिंह ने एमएस धोनी के साथ अपनी दोस्ती के राज खोले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवी ने कहा, वो और एमएस धोनी इसलिए दोस्त थे, क्योंकि एक साथ क्रिकेट खेला करते थे। अपनी निजी जिंदगी में एक-दूसरे के करीब नहीं है। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैं और माही करीबी दोस्त नहीं है। हम क्रिकेट के कारण दोस्त थे। धोनी और मेरा लाइफस्टाइल काफी अलग है। जब में और एमएस धोनी ग्राउंड पर थे, तब दोनों ने अपना 100 फीसदी दिया।’
कई बार धोनी के फैसले सही नहीं लगे
युवराज सिंह ने कहा कि कई बार मुझे एमएस धोनी के फैसले सही नहीं लगे। कई बार मैंने जो फैसले किए तो उन्हें पसंद नहीं आए। जब मैं करियर के अंतिम दौर में था। मुझे करियर को लेकर तस्वीर साफ नहीं मिल रही थी। तब धोनी ने मुझे बताया था कि सेलेक्शन कमिटी मुझपर ध्यान नहीं दे रही है। ये सबकुछ 2019 विश्व कप से पहले थे। युवी ने कहा, ‘आपके दोस्त को मैदान के बाहर आपका अच्छा दोस्त होना जरूरी है।’
मैं कई बार रनर बना
युवराज ने कहा कई बार ऐसा हुआ जब एमएस धोनी चोटिल हुए थे। तब मैं उनका रनर बनता था। एक बार माही 90 पर खेल रहे थे। मैं उन्हें स्ट्राइक देकर 100 पूरा करवाना चाहता था। कई बार मैंने उनके लिए डाइव लगाई और रन लिया। मैं विश्व कप में 48 रन पर नीदरलैंड्स के खिलाफ बैटिंग कर रहा था। तब पचास के लिए दो रन चाहिए थे। तब एमएस ने बॉल रोक दी। मुझे 50 रन पूरे करने दिए।