Most Run In 1 Over: क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक ओवर में बने 36 रन… 6 छक्के भी लगे, पीछे छूट गए युवराज सिंह और किरॉन पोलार्ड
क्रिकेट में कहा जाता है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। एक बार फिर यह बात सही साबित हुई है। युवराज सिंह, किरॉन पोलार्ड, रोहित शर्मा, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने एक ओवर में छह-छह छक्के लगाए, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक ओवर में इससे ज्यादा रन भी बनाए जा सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- T20WC सब रीजनल ईस्ट एशिया पैसिफिक टूर्नामेंट
- समोया में खेला गया वानुअतु के खिलाफ मुकाबला
- समोया के विकेटकीपर बल्लेबाज विस्सर का कमाल
एजेंसी, एपिया (Most Run in 1 Over)। दक्षिणी प्रशांत महासागर के पश्चिमी में स्थित छोटे से देश समोया ने क्रिकेट की दुनिया में धमाका कर दिया है। यहां खेले जा रहे आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर मैच में समोया के बैटर ने एक ओवर में 39 रन बना डाले।
टी20 क्रिकेट में अब तक पांच बार 36-36 रन बने चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है कि एक ओवर में 39 रन बने हों। यह कमाल करने वाले हैं समोया के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विस्सर।
डेरियस विस्सर ने वानुअतु के तेज गेंदबाज नालिन निपिको के ओवर में यह रिकॉर्ड बनाया। नालिन ने पारी का 15वें फेंका, जिसमें 3 नो बॉल रहीं।
एक ओवर में ऐसे बने 39 रन
- पहली गेंद: 6 रन
- दूसरी गेंद: 6 रन
- तीसरी गेंद: 6 रन
- चौथी गेंद: कोई रन नहीं, नो बॉल
- पांचवीं गेंद: 6 रन
- छठी गेंद: कोई रन नहीं
- सातवीं गेंद: कोई रन नहीं, नो बॉल
- आठवीं गेंद: 6 रन, नो बॉल
- नौवीं गेंद: 6 रन
10 रन से हुआ हार-जीत का फैसला
- समोया: 20 ओवर में 174 रन (डेरियस विस्सर 62 गेंद पर 5 चौके, 14 छक्कों की मदद से 132 रन)
- वानुअतु: 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन (10 रन से मिली हाल)
टूट गया युवराज, पोलार्ड समेत 5 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने एक ओवर में 36 रन बनाए।
युवराज सिंह और किरॉन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं।
यही कारनामा भारत के रोहित शर्मा और रिंकू सिंह भी कर चुके हैं।
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम भी 1 ओवर में 36 रन का रिकॉर्ड है।