Health News : क्‍या आप भी ज्‍यादा पसीना आने से परेेशान हैं तो यह खबर पढ़ें"/>

Health News : क्‍या आप भी ज्‍यादा पसीना आने से परेेशान हैं तो यह खबर पढ़ें

HIGHLIGHTS

  1. इंजेक्शन से पाएं पसीने से मुक्ति, शर्मिंदगी से छुटकारा।
  2. इन्जेक्शन डर्मिस में दिया जाता है, जो त्वचा की दूसरी परत है।
  3. पसीने की ग्रंथियों को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर देता है।

Health News : गर्मियों में पसीने की समस्या आम बात है, लेकिन जब यह समस्या बढ़ने लगे तो शर्मिंदगी और आत्मविश्वास की कमी का कारण बन सकती है। हायपरहाइड्रोसिस नामक यह समस्या हाथों, पैरों और बगलों में पसीने की समस्या पैदा करती है। लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। विज्ञानियों ने एक इंजेक्शन का आविष्कार किया है, जो पसीना आने की समस्या के निदान में प्रभावी भूमिका निभाता है।

पसीने की ग्रंथियों को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर देता है

यह इन्जेक्शन पसीने की ग्रंथियों को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर देता है, जिससे पसीने का उत्पादन कम होता है। यह इंजेक्शन हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। एक बार इंजेक्शन लगवाने पर छह से आठ माह तक उसका असर रहता है तथा पसीने की समस्या से राहत प्रदान करता है। यह इन्जेक्शन डर्मिस में दिया जाता है, जो त्वचा की दूसरी परत है।

इस इंजेक्शन के कई लाभ हैं

जैसे पसीने की समस्या से स्थायी राहत, आत्मविश्वास में वृद्धि, दाग और गंध से मुक्ति, त्वचा संबंधी समस्याओं में कमी आदि। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि उक्त इंजेक्शन एक चिकित्सा प्रक्रिया है, और इसे केवल योग्य चिकित्सक द्वारा ही किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button