Health News : संक्रामक यह रोग नहीं है, सही समय पर उचित उपचार ना मिलने पर प्राणघातक है
HIGHLIGHTS
- हवा में मौजूद पालेनअस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं।
- श्वास नली में सूजन के कारण, यह संकरी हो जाती है।
- श्वास नली में अधिक मात्रा में म्यूकस बनाने लगता है।
Health News : श्वास प्रणाली से संबंधित कई गंभीर रोगों में अस्थमा भी शामिल है। यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें श्वास नली में सूजन के कारण, यह संकरी हो जाती है। इससे श्वास नली में अधिक मात्रा में म्यूकस बनाने लगता है। पीड़ित को सांस लेने में समस्या होती है। सांस फूलना और खांसी, सांस लेते समय सीटी जैसी आवाज आने जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। हालांकि यह कोई संक्रामक रोग नहीं है, लेकिन सही समय पर उचित उपचार ना मिलने पर यह प्राणघातक साबित हो सकता है।
हवा में मौजूद पालेनअस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं
ग्रीष्मकाल में हवा काफी गर्म हो जाती है, जिसके कारण भी आपकी श्वास प्रणाली में समस्या हो सकती है। इसके कारण अस्थमा के रोगियों को ज्यादा परेशानी हो सकती है। गर्मी में उड़ने वाली धूल भी अस्थमा पीड़ितों को परेशान कर सकती है। हवा में काफी पालेन मौजूद होते हैं, जो अस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं।
हवा में मौजूद पालेनअस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं
कोशिश करें कि पीड़ित धूल और एलर्जी वाली जगह से दूर रहें। जब हवा तेज चल रही हो, उस समय पॉलेन की मात्रा हवा में काफी बढ़ जाती है। इसलिए ऐसे समय पर बाहर ना निकलने में ही समझदारी है। सबसे बड़ी समस्या अस्थमा पीड़ितों को उपचार नियमित जारी ना रखना है। अधिकतर पीड़ित राहत मिलते ही दवा और अन्य उपाय छोड़ देते है। ऐसे में मरीज नुकसान का खतरा रहता है।