एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी, देखिए 2024 की वर्ल्ड लीडर अप्रूवल रेटिंग
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। वर्ल्ड लीडर अप्रूवल रेटिंग में 77 फीसदी पॉइंट्स के साथ पीएम मोदी शीर्ष पर हैं। पिछली रेटिंग में पीएम मोदी को 76 फीसदी पॉइंट्स मिले थे।
मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी सर्वे रिजल्ट के अनुसार, 37 फीसदी पॉइंट्स के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 9वें स्थान पर हैं। मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि वे पीएम मोदी से बहुत पीछे हैं। Stativerse ने अपने एक्स पोस्ट में पूरी लिस्ट जारी की है।
1. नरेंद्र मोदी: 77%
2. एंड्रेस मैनुअल लोपेज़: 64%
3. एलेन बर्सेट: 57%
4. डोनाल्ड टस्क: 50%
5. लुइज़ इनासियो लूला: 47%
6. एंथनी अल्बानीज़: 45%
7. जियोर्जिया मेलोनी: 44%
8. पेड्रो सांचेज़: 38%
9. जो बिडेन: 37%
10. जस्टिन ट्रूडो: 35%
11. उल्फ क्रिस्टरसन: 33%
12.ऋषि सुनक: 27%
13. इमैनुएल मैक्रॉन: 24%
14. यूक सोक-यूल: 20%
15. ओलाफ स्कोल्ज़: 20%
इससे पहले दिसंबर 2023 में जारी लिस्ट में भी मोदी शीर्ष पर थे। तब ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर‘ ने बताया था कि भारत में 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की, जबकि 18 प्रतिशत ने इसके विपरीत राय रखी। छह प्रतिशत ने प्रतिक्रिया देने से परहेज किया।