Farmers Protest: किसानों के साथ सरकार की थोड़ी देर में होगी चौथे दौर की बैठक, शंभू बॉर्डर पर युवाओं ने की पत्थरबाजी
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के सिद्धूगुट के साथ केंद्रीय मंत्रियों की रविवार को चौथी बैठक होने वाली है। यह बैठक चंडीगढ़ में ही शाम छह बजे होगी। किसान छह दिन से एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली कूच के लिए हरियाणा-पंजाब के शंभू बार्डर पर धरने पर बैठे हैं।
उधर, सिद्धूपुर गुट के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर शंभू बार्डर पर शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हम सरकार से लड़ने के लिए नहीं आए हैं और न ही हमारा मकसद धरना प्रदर्शन करना है। हमारी मांग है कि सरकार एमएसपी किसानों को दे दे। वह अगर इस पर अध्यादेश भी ले आती है, तो यह धरना खत्म हो जाएगा। अध्यादेश को लागू करने के लिए छह माह का समय होता है।
रविवार की बैठक में कोई न कोई हल जरूर निकलेगा
किसान व केंद्रीय मंत्रियों के बीच तीन दौर की बैठक हो चुकी है। यह बैठकें बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल में हुईं, लेकिन किसी तरह का हल नहीं निकल पाया। डल्लेवाल व पंधेर कहा कि सरकार कह रही है कि लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है। बहुत जल्द ही आचार संहिता भी लग जाएगी, ऐसे में मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता है। यह बात गलत है।