देशवासियों से भी की प्रोफाइल पिक्चर बदलने की अपील

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों को संबोधित करते दिखे। इस दौरान उन्होंने कई बार देशवासियों से खास अपील भी की, इसमें ताली-थाली बजाना हो या फिर दिए जलाना, जब-जब पीएम मोदी ने देश की जनता से कुछ अपेक्षा की तब-तब लोगों ने भी बढ़चढ़ कर इसमें अपना सहयोग किया। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है। दरअसल पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिाय अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया है। उन्होंने अपनी तस्वीर की जगह देश के तिरंगे की तस्वीर लगाई है।
दरअसल आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण में देशवासियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जिक्र किया था।