PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे पीएम इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत, युवाओं को स्किल्ड पेशेवर बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी युवाओं को इंटर्नशिप लेटर प्रदान करेंगे और साथ ही उन्हें संबोधित भी कर सकते हैं। इस योजना के तहत शॉर्टलिस्ट होने वाले युवाओं को 5000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। इंटर्नशिप की अवधि 10 से 12 माह तक हो सकती है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देशभर में युवाओं को नौकरी के अधिक मौके दिए जाने के चलते पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जाएगी। आज पीएम मोदी “PM Internship Scheme 2024” इस योजना के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए युवाओं को इंटर्नशिप लेटर प्रदान करेंगे। इसके साथ ही वे इंटर्नशिप लेटर देने के साथ ही युवाओं को संबोधित भी कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर को शुरू की गई थी जिसे 15 नवंबर तक पूर्ण किया गया था।
क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम?
इस योजना में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से 500 देंगी। इस प्रकार से आपको मासिक 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। स्कीम से जुड़ी अधिक डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा इस योजना के लिए चयनित होने वाले युवाओं को 6000 रुपये की एकमुश्त रकम भी भेजी जाएगी। इसके साथ ही चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को इंटर्नशिप पीरियड के दौरान बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा।
इन क्षेत्रों की कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप के मौका
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत युवाओं को स्किल्ड पेशेवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इंटर्नशिप आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल,मीडिया, रिटेल, आटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल आदि क्षेत्रों से जुड़ी बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।
सभी युवा ध्यान रखें कि सरकार की ओर से इंटर्नशिप की अवधि 10 से 12 महीने की तय की गई है। इस दौरान युवाओं को काम की बारीकियां सिखाई जाएंगी जिससे वे आगे चलकर बेहतर करियर निर्माण कर सकें।
1 करोड़ युवाओं को मिलेगा लाभ
भारत सरकार की ओर से पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को देश की टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। योजना का लाभ ऐसे युवा जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होगी को दिया जायेगा। ध्यान रखें कि इस योजना के तहत मिली इंटर्नशिप को नौकरी में बदलने की गारंटी नहीं है। यह छात्र की काबिलियत पर निर्भर करेगा कि कंपनी उन्हें नौकरी पर रखना चाहती है या नहीं।