Bank Holiday In September: 20, 21, 22 और 23 सितंबर को लगातार 4 दिन बैंकों में छुट्टी, लेन-देन के ये विकल्प रहेंगे मौजूद
Bank Holiday In September: सितंबर में बैंकों में लगातार छुट्टियां हैं। पिछले हफ्ते की तीन लगातार छुट्टियों के बाद 20 सितंबर से 23 सितंबर तक एक बार फिर बैंक बंद रहने जा रहे हैं। इसके बाद 28 और 29 को भी बैंकों में छुट्टी है। 28 सितंबर को चौथा शनिवार है, तो 29 सितंबर को रविवार रहेगा।
HIGHLIGHTS
- 20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में बैंकों की छुट्टी
- 21 सितंबर को केरल में बंद रहेंगें सभी बैंक
- 22 सितंबर को देशभर में रविवार की छुट्टी
एजेंसी, नई दिल्ली (Bank Closed Dates September 2024)। सितंबर माह से त्योहारों की शुरुआत हो गई है। त्योहारों का असर बैंकों की छुट्टियों पर भी पड़ता है। इस महीने की शुरुआत से पहले ही आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी थी।
आरबीआई के मुताबिक, सितंबर माह में अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ताजा खबर है कि 20 सितंबर, शुक्रवार से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते बैंक लगातार तीन दिन बंद रहे थे।
लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक
- 20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर विभिन्न राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के उपलक्ष्य में केरल में सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 22 सितंबर (रविवार): संडे होने के कारण देश के सभी सरकारी और निजी बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
- 23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन के अवसर पर JK में बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन चालू रहेगा कामकाज, एटीएम भी काम करेंगे
छुट्टियों के दौरान ग्राहकों को परेशानी ना हो, इसके लिए बैंकों की पूरी तैयारी कर ली है। एटीएम को अपडेट किया गया है, ताकि लोग निकासी कर सकें। इसके अलावा नेट बैंकिंग से लेन-देन जारी रहेगा। बैंक अधिकारियों के अनुसार, उनके एप का इस्तेमाल करके भी ग्राहक भुगतान कर सकते हैं।
पिछले हफ्ते तीन दिन बंद रहे थे बैंक
बता दें, पिछले हफ्ते भी बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टियां आई थीं। 14, 15 और 16 सितंबर को बैंक बंद थे। 14 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में अवकाश था। अगले दिन यानी 15 सितंबर को रविवार की छुट्टी थी। सोमवार को ईद-ए-मिलाद का पर्व पर सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद थे।