Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में एनएसजी कमांडो ने की माकड्रिल, यह है वजह
Mahakal Temple: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्री महाकाल महालोक बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय ने महाकाल मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित किया गया है।
HIGHLIGHTS
- उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्री महाकाल महालोक बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।
- आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय ने महाकाल मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित किया गया है।
- माकड्रिल के दौरान डमी आतंकियों को मारकर मंदिर में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया।
Mahakal Temple: उज्जैन विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय सतर्क है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) माकड्रिल करने उज्जैन आए। सोमवार दोपहर एनएसजी के कमांडो ने हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन में रिहर्सल किया। इसके बाद रात को नौ बजे से महाकालेश्वर मंदिर में माकड्रिल की गई।
आतंकी हमले की आशंका
बता दें कि उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्री महाकाल महालोक बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय ने महाकाल मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित किया गया है।
मंदिर में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला
माकड्रिल के दौरान डमी आतंकियों को मारकर मंदिर में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया। अभ्यास के दौरान मंदिर परिसर को को पूरी तरह सील कर दिया गया था। इस दौरान पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट पर रखा गया था। एनएसजी के एक अधिकारी ने बताया कि 150 जवानों की टीम तीन दिन तक उज्जैन में रहेगी। यहां महाकालेश्वर मंदिर के अलावा दो अन्य स्थानों पर भी माकड्रिल की जाएगी।