PM Modi in Rajasthan: अशोक गहलोत का बड़ा आरोप, ‘ पीएम मोदी के सीकर कार्यक्रम से हटाया गया 3 मिनट का भाषण’
प्रधानमंत्री मोदी सीकर में रहेंगे। राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पीएम का हर दौरा अहम है। इसलिए राजनीति भी खूब हो रही है।
सीकर/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सीकर में रहेंगे, जहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भी जारी करेंगे। इस बीच, पीएम मोदी के दौरे पर राजनीति भी शुरू हो गई है।
Ashok Gehlot Vs Narendra Modi: राजस्थान सीएम का बड़ा आरोप
यहां पढ़िए अशोक गहलोत का पूरा ट्वीट
मैं इस कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखता, वो इस ट्वीट के माध्यम से रख रहा हूं। आशा करता हूं 6 महीने में की जा रही इस सातवीं यात्रा के दौरान आप इन्हें पूरी करेंगे-
2. राज्य सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी को-ऑपरेटिव बैंकों से 21 लाख किसानों के 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए हैं। हमने केन्द्र सरकार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज माफ करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट का प्रस्ताव भेजा है जिसमें किसानों का हिस्सा हम देंगे। इस मांग को पूरा किया जाए।
3. राजस्थान विधानसभा ने जातिगत जनगणना के लिए संकल्प पारित कर भेजा है। केन्द्र सरकार इस पर अविलंब निर्णय ले।