कश्मीर में चौबीस घंटे में दूसरी टारगेट किलिंग, यूपी के मजदूर की गोली मारकर हत्या
HIGHLIGHTS
- कश्मीर में टारगेट किलिंग का दौर शुरू।
- आतंकियों ने यूपी के एक मजदूर की गोली मारी।
- चौबीस घंटे में कश्मीर में दो टारगेट किलिंग।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में टारगेट किलिंग का दौर शुरू हो गया है। दक्षिण कश्मीर में नौपुरा पुलवामा आतंकियों ने यूपी के एक मजदूर की गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद से फरार आतंकी की तलाश में पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना के जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
बीते चौबीस घंटे में कश्मीर में दो टारगेट किलिंग हुई हैं। रविवार को श्रीनगर के ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेल रहे पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकवादियों ने गोलियों से भून दिया था। पुलवामा से जानकारी मिली है कि नौपुरा के पास टुमची में दोपहर करीब सवा बाहर बजे लोगों को गोली की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति खून से सना हुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर अर्धसैनिक बलों के साथ वह पहुंची। व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यूपी का रहने वाला था मृतक
मरने वाला युवक मजदूर मुकेश कुमार था। वह उत्तर प्रदेश से कुछ समय पहले ही पुलवामा आया था। वह यहां मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनसे आतंकी तक पहुंचने में मदद मिलेगी। मजदूर के साथ काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।