Health News : मौसम में अचानक बदलाव बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं
HIGHLIGHTS
- सर्दी, खांसी, आंतों में संक्रमण, गले में खराश, बैक्टीरियल या फंगस इंफेक्शन खतरनाक।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए नियमित टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराना चाहिए।
- शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में ये टीके निश्शुल्क लगते हैं, संक्रमण काल में रोगों से लड़ने की क्षमता देते हैं।
Health News : मौसम के बदलाव का असर बच्चों की सेहत पर पड़ता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बच्चे शीघ्रता से बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। मौसम में एक बार फिर अचानक बड़ा बदलाव आया। वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे तापमान में भारी गिरावट आई।
सर्दी, खांसी, आंतों में संक्रमण, गले में खराश, बैक्टीरियल या फंगस इंफेक्शन खतरनाक
मौसम के इस बदलाव को देखते हुए बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्हें सर्दी व आद्रता से बचाने के पर्याप्त उपाय करने चाहिए। क्योंकि सर्दी, खांसी, आंतों में संक्रमण, गले में खराश, बैक्टीरियल या फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।
शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में ये टीके निश्शुल्क लगाए जाते हैं
श्वांस व ह्दय रोग संबंधी जटिलताएं बढ़ती हैं। इसलिए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए नियमित टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराना चाहिए। शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में ये टीके निश्शुल्क लगाए जाते हैं। संपूर्ण टीकाकरण बच्चों को कई बीमारियों से बचाता है। ये टीके मौसम के संक्रमण काल में भी बच्चों को बीमारियों से लड़ने की क्षमता देते हैं। अच्छी सेहत बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होती है।
बाजार में खुले में बिकने वाली असुरक्षित खानपान की सामग्री से दूर रखना चाहिए
इस मौसम में बच्चों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बच्चे बार-बार अपने हाथ मुंह में डालते हैं। इससे वे बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए समय समय पर उनके हाथ धोते रहना चाहिए। बच्चों के पोषण आहार का भी ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। उन्हें बाजार में खुले में बिकने वाली असुरक्षित खानपान की सामग्री से दूर रखना चाहिए।