Pneumonia Outbreak: चीन में एक और महामारी का खतरा, भारत के इन 5 राज्यों में अलर्ट, पढ़िए गाइडलाइन
HIGHLIGHTS
- चीन में फैल रहा रहस्यमयी निमोनिया
- भारत में बरती जा रही सावधानी
- पढ़िए गाइडलाइन और रहिए अलर्ट
एजेंसी, नई दिल्ली। चीन में बच्चों में निमोनिया से जुड़ा नया वायरस फैल रहा है। बड़ी संख्या में बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भारत में भी केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है।
अब तक पांच राज्यों ने अपने यहां अलर्ट घोषित किया है और गाइडलाइन जारी की है। ये राज्य हैं – राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड और तमिलनाडु।
Pneumonia Outbreak In China Latest Updates
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मौसमी फ्लू को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया है। राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में फ्लू से जुड़े लक्षणों और जोखिम के बारे में बताया गया है। साथ ही बचाव के उपाय भी बताए गए हैं।
Respiratory Illness In China: Read Guideline
-
- खांसी या छींक के दौरान मुंह और नाक ढंकें।
-
- नियमित रूप से हाथ धोएं
-
- चेहरे न छूएं।
-
- घनी आबादी वाले इलाकों में मास्क पहनें।
-
- कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग भीड़ भरे इलाकों में न जाएं।
-
- शरीर को कमजोर करने वाली लाइफ स्टाइल से दूर रहें।
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि मौजूदा स्थिति चिंता का कारण नहीं है, लेकिन अस्पातों और डॉक्टरों को संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए। खासतौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहे बच्चों से जुड़ी संक्रामक बीमारी पर नजर रखी जाए।