भारी बारिश के कारण पटरियों पर भरा पानी, कई ट्रेनें रद्द, उत्तर रेलवे ने जारी की लिस्ट
Northern Railway: विभिन्न राज्यों में जारी भारी बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा रहा है। पटरियों पर पानी भरा होने के कारण नॉर्दन (उत्तर) रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। यहां पढ़िए नॉर्दन रेलवे द्वारा जारी जानकारी की बड़ी बातें
रेल यात्री कृपया ध्यान दें
उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारी बारिश और पटरियों पर जलजमाव के कारण कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, जबकि कुछ को डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों में अंबाला-अम्ब अंदौरा-अंबाला स्पेशल जेसीओ, फिरोजपुर-जालंधर कैंट-फिरोजपुर स्पेशल जेसीओ, जालंधर कैंट-होशियारपुर-जालंधर कैंट स्पेशल जेसीओ शामिल हैं। ये ट्रेनें शनिवार को अपने संबंधित स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली थीं।
इसी तरह डायवर्ट की गईं ट्रेनों में जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर, देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।
बता दें, पहाड़ों पर लगातार बारिश से उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ना जारी है। बदायूं में गंगा नदी खतरे के निशान से 74 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। आगरा में भी यमुना नदी खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है। पश्चिमी उप्र के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। इस बीच वर्षाजनित हादसों में 10 लोगों की जान चली गई।