Pakistan के अस्पताल में फूटा HIV बम, पंजाब की सीएम Maryam Nawaz ने दिखाई सख्ती
ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस यानी एचआईवी को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट है, लेकिन पाकिस्तान में भारी लापरवाही सामने आई है। यहां डायलिसिस के दौरान संक्रमित किट का इस्तेमाल किया गया। बात दें, एचआईवी प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है और ऐसे मरीज में कई संक्रमणों और कैंसर का जोखिम रहता है।
HIGHLIGHTS
- मुल्तान के निश्तार अस्पताल का मामला
- 20 से ज्यादा मरीजों में फैला था संक्रमण
- अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री मरियम नवाज
एजेंसी, मुल्तान। पाकिस्तान के एक अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही से एचआईवी बम फूट गया है। मरीजों का डायलिसिस किए जाते समय संक्रमित किट्स का इस्तेमाल किया गया।
घटनाक्रम पंजाब प्रांत में मुल्तान के निश्तार अस्पताल का है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने एक्शन लेते हुए कथित लापरवाही के लिए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) और कई प्रमुख स्टाफ सदस्यों को निलंबित कर दिया है।
20 से अधिक डायलिसिस रोगियों में फैला एचआईवी
- पूरा मामला अस्पताल आने वाले डायलिसिस के रोगियों से जुड़ा है। अस्पताल स्टाफ ने डायलिसिस के लिए डिस्पोजेबल डायलिसिस किट और डायलाइजर का दोबारा उपयोग किया, जो एचआईवी संक्रमित थे।
- जांच में यह भी पता चला है कि अस्पताल में हर तीन महीने में अनिवार्य एड्स और हेपेटाइटिस परीक्षण भी नहीं किया जा रहा था। पंजाब में यह बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। मरियम नवाज ने अस्पताल का दौरा भी किया था।
- अस्पताल के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि डायलिसिस कराने के बाद 20 से अधिक मरीज एड्स की चपेट में आ गए। इनके डायलिसिस में उपयोग किए जाने वाले उपकरण पहले संक्रमित व्यक्तियों को लगाए गए थे।
इन पर गिरी गाज
अरब न्यूज ने रेडियो पाकिस्तान के हवाले से जानकारी दी कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने निश्तार अस्पताल मुल्तान का दौरा किया और गंभीर लापरवाही पर एमएस और नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख सहित छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही अन्य डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री ने एमएस मुहम्मद काज़िम, गुलाम अब्बास (नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख), पूनम खालिद (एसोसिएट प्रोफेसर), मोहम्मद कादिर (वरिष्ठ रजिस्ट्रार), डॉक्टर मलिया जौहर, मोहम्मद आलमगीर (नेफ्रोलॉजी वार्ड में चिकित्सा अधिकारी) और हेड नर्स नाहिद को निलंबित कर दिया।
मरियम नवाज ने अस्पताल का निरीक्षण किया और स्टेंडर्ड का पालन नहीं करने के लिए अधिकारियों और डॉक्टरों को फटकार लगाई। उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर असंतोष व्यक्त किया और स्थिति को आपराधिक लापरवाही बताया।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पेडा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। नवाज ने डॉक्टरों को प्रभावित मरीजों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया। अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के विरोध के बाद भी वह अपने रुख पर कायम रहीं।