वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, 130 किमी की मारक क्षमता वाली एस्ट्रा मार्क-2 मिसाइल का इस साल होगा परीक्षण"/>

वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, 130 किमी की मारक क्षमता वाली एस्ट्रा मार्क-2 मिसाइल का इस साल होगा परीक्षण

एएनआई, नई दिल्ली। Astra Mark-2 Missile: वायु सेना के लड़ाकू बेड़े की क्षमता इस साल बढ़ने वाली है। अगले कुछ महीनों में 120-130 किमी की स्ट्राइक रेंज एस्ट्रा मार्क-2 हवा से हवा में पहला परीक्षण करने की योजना है। 90-100 किमी की मारक क्षमता वाली हवा से हवा में मार करने वाली एस्ट्रा मार्क-1 मिसाइल पहले से भी वायुसेना में है। पहले से ही एलसीए तेजस और एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के साथ एकीकृत है।

अगले कुछ महीनों में होगा एस्ट्रा मार्क-2 का परीक्षण

रक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 120 से 130 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज वाली एस्ट्रा मार्क-2 मिसाइल को बनाने का काम चल रहा है। हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का अगले कुछ महीनों में पहला परीक्षण किया जाएगा।

एस्ट्रा मार्क-3 को बनाने की दिशा पर चल रहा काम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button