शादी के जोड़े में सज-धजकर वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, आपस में शरीर से जुड़े भाईयों ने भी किया मताधिकार का प्रयोग

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथों में वोट डालने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है. पंजाब में अलग-अलग मतदान केंद्रों पर शादी के जोड़े में दूल्हे-दुल्हन भी नजर आए. उन्होंने कहा कि पहले देश है, इसके बाद ही उनकी निजी जिंदगी है. कहीं दूल्हा तो कहीं दुल्हन सज-धजकर वोट डालने पहुंचे थे. अर्शप्रीत कौर भी दुल्हन के लिबास में जीरकपुर के पास नाभा गांव में वोट डालने पहुंची. उन्होंने फेरे लेने से पहले वोट डाला.

परिजन के साथ पोलिंग बूथ पहुंची अर्शदीप में जबरदस्त उत्साह दिखा

शरीर से आपस में जुड़े वोटर्स सोहना और मोहना ने अमृतसर के मानवाला में वोट डाला. दोनों ने वोट डालने के बाद कहा कि पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. PWD के PRO गौरव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है. वे (सोहना-मोहना) PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं. वे शरीर से जुड़े हैं, लेकिन उनके दो वोट माने जाएंगे. मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है

ये पिछले वर्ष ही 18 साल के हुए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करूणा राजू (सीईओ) ने 25 जनवरी को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इन दोनों को अलग अलग मतदाता पहचान पत्र दिए थे. सीईओ ने बताया कि दोनों को अलग अलग वोट डालने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि उनकी गोपनीयता बरकरार रखी जा सके. इन दोनों का जन्म दिल्ली में 13 जून 2003 को हुआ था और जन्म के बाद इनके माता-पिता ने दोनों को छोड़ दिया था. अमृतसर के एक अनाथालय ने बाद में दोनों बच्चों का पालन-पोषण किया. चुनाव आयोग ने इन दोनों को अलग-अलग मतदाता माना है और इसी वजह से उन्हें अलग मतदाता परिचय पत्र दिए हैं.

दिग्गजों ने वोटिंग से पहले टेका धार्मिक स्थलों में माथा

वहीं दिग्गजों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके पहले नेताओं ने धार्मिक स्थलों पर माथा भी टेका. वोटिंग से पहले CM चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब और शिव मंदिर में गए. भगवंत मान ने भी मोहाली के गुरुद्वारे में माथा टेका. जिसके बाद यहीं पर मतदान किया. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर भी गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंची.

वोटर कार्ड नहीं तो यह डॉक्यूमेंट दिखा डालें वोट

अगर आपका नाम वोटर सूची में है, लेकिन वोटर कार्ड नहीं है, तो इन 12 में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट को दिखाकर वोट डाल सकते हैं. जैसे- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो वाली बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, NPR के अधीन RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ वाले पेंशन डॉक्यूमेंट, केंद्र, राज्य, PSU या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी सर्विस ID कार्ड, MP, MLA और MC को इश्यू ऑफिशियल कार्ड, केंद्र सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसेबिलिटी ID

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button