नेशनल पीजी कॉलेज में नए सत्र 2022-23 से स्नातक और परास्नातक परीक्षा पैटर्न बदला
नेशनल पीजी कॉलेज में नए सत्र 2022-23 से स्नातक और परास्नातक परीक्षा पैटर्न बदल दिया गया है। यूजी और पीजी में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अब पुराने पैटर्न के स्थान पर नए पैटर्न पर सेमेस्टर परीक्षा देनी होगी। इस सम्बंध में सभी विभागों को नोटिस जारी करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को भी सूचना दे गई है।
नेशनल कॉलेज में अभी तक सेमेस्टर परीक्षाओं में लघु और विस्तृत प्रश्न पूछे जाते थे, नए पैटर्न में प्रश्नों के वर्ग बढ़ा दिए गए हैं। अब परीक्षा में रिक्त स्थान भरो, अति लघु, लघु और विस्तृत वर्ग में प्रश्न पूछे जाएंगे। नेशनल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के विकास और सही आकलन के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि छात्र प्रश्न पत्र को लेकर सोचे कि एक ही प्रकार के प्रश्न आएंगे और उसी आधार पर पढ़ाई करते हैं। जिससे वे सीमित होते हैं। प्राचार्य ने बताया कि प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी और अच्छा मूल्यांकन होगा। कॉलेज प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव सिर्फ प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं पर लागू होगा।